Contact us

क्रमांक कार्य

1

उत्तर प्रदेश गोवध-निवारण अधिनियम, 1995 और गोशालायो, कांजी हाउसों, पशु मेलों और पशु बाजारों, चाहे जिस नाम से पुकारा जाये, को शासित करने वाली विधियों के किसी उपबंध के अभिकथित अतिक्रमण की, स्वप्रेरणा से या शिकायत पर, जाँच करनी और उसकी रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करना |
2 राज्य मे गाय के कल्याण के लिए कार्य करना |
3 गाय के गोबर और मूत्र के वैज्ञानिक उपयोग के लिए एस प्रकार कार्य करना जिससे मृदा उवर्रकता सहित कृषि और घरेलू उपयोग मे उसकी उपयोगिता बढाई जा सके |
4 गोशालाओं की प्रोन्नति और सहायता के लिए कार्य करना |
5 निष्क्रिय गोशालाओं को सक्रिय बनाना |
6 उत्तर प्रदेश गोशाला अधिनियम, 1964 के उपबंधो के अतिरिक्त, न कि उनके अल्पीकरण मे, वित्तीय सहायता प्रदान करने, गाय की विभिन्न नसलो के वैज्ञानिक प्रजनन के क्षेत्र मे तथा गाय के गोबर और मूत्र का कृषि क्षेत्र और घरेलु उपयोग के क्षेत्र मैं समुचित उपयोग, जिसमे गाय के गोबर पर आधारित बायो-गैस संयंत्रो का बढ़ाया जाना और उपयोग भी सम्मिलित है, के प्रशिक्षण देने के प्रयोजनों के लिए, गाय के स्वैच्छिक संगठनों द्वारा स्थापित और चलाई जा रही गोशालाओ के कामकाज तथा कार्य मे सहायता करना |
7 आयोग या सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी निधियो और गोशालाओ और अन्य स्वैच्छिक संगठनो की संपत्तियों के अप्रदभावपूर्ण अप्रयोजन को रोकने के लिए गोशालाओं पर पर्यवेक्षण करना और समुचित कार्यवाही के लिए विनिर्दिष्ट उदाहरण को सरकार की नोटिस मे लाना |
8 चरागाहों का विकास करना और उक्त प्रयोजनो के लिए अन्य संस्थाओं और निकायों से चाहे निजी हो या सार्वजानिक, सहयुक्त होना |
9 सरकार या अन्य व्यक्तियों से चरागाह विकसित करने या चारा उगाने या चारा बैंको, गोशालाओं और ऐसे अन्य निर्माणों, जैसे अधिनियम के प्रयोजनों के लिए आवश्यक हो, की स्थापना करने के प्रयोजन के लिए आवंटन, उपहार, पट्टा या क्रय के द्वारा भू-भाग के लिए आवेदन करना और उन्हें प्राप्त करना |
10 गाय से प्राप्त किये जा सकने वाले आर्थिक लाभों के बारे में लोगों को शिक्षित करना, अभियान चलाना और उन्हें जागरूक करना |
11 दुर्भिक्ष, सूखा और अन्य प्राकृतिक आपदा से प्रभावित क्षेत्रो में गाय के लिये चारा उपाप्त कर उपलब्ध कराना और ऐसे प्रभावित क्षेत्रों में उपर्युक्त प्रयोजन के लिये शिविर लगाना |
12 कृषि विश्वविद्यालयों या गाय की प्रजनन और पालन-पोषण और जैव खाद या बायो गैस के क्षेत्र में अनुसंसाधन के कार्य में लगे सरकार संगठनों के सहयोग से कार्य करना और चिकित्सीय प्रयोजनों के लिये गाय के जैविक उत्पादन पर अनुसंधान करने के लिये विभिन्न सार्वजनिक या निजी संगठनों द्वारा संचालित भारतीय चिकित्सा पद्धति की अनुसंधान परियोजनाओ में सहयोग करना
13 गाय की स्वदेशी प्रजाति की अच्छी नस्लों के सांडो को उत्पन्न करने और चारा उपाप्त करने के प्रयासों गोशालाओं की सहायता करना और वर्तमान गोशालाओं को ऐसे स्थान पर अवस्थित करने में सहायता करना जहां प्रचुर मात्रा में सुगमतापूर्वक चारा और पानी उपलब्ध हो
14 जैविक खाद के प्रयोग को प्रोत्साहित करने की योजना को बढ़ावा देना और सरकार से उचित उपायों की सिफारित करना , जिनमें रासायनिक उर्वरको और कीटनाशक , दवाओं को कम करने के लिए किसानो द्वारा जैविक खाद और कीटनाशक दवाओं के रूप में गाय के गोबर और मूत्र के प्रयोग से सम्बंधित प्रोत्साहन योजना सम्मलित है और हाल में विकसित किये गये बैल द्वारा खींचे जाने वाले कृषि उपकरणों और बैलगाड़ियों के निर्माण और प्रयोग को प्रौत्साहित करना |
15 चारा विकास योजनाओ का ज़िम्मा लेना |
16 तत्समय प्रवृत्त विधि के अनुसार सम्यक अधिकार के पश्चात सम्बंधित स्थानीय निकायों , अन्य सक्षम प्राधिकारिणो या न्यायालयों से परित्यक्त लावारिस छोड़ी गई अधिहृत या अभिग्रहीत गायो को अभिरक्षा मे लेना और उचित रूप से उनका अनुरक्षण करना या समुचित रूप से उनका अनुरक्षण कराना|
17 ग्रामीण क्षेत्रो मे गाय के दूध, गाय के गोबर, गोमुख, बैलो की भारवाहक शक्ति और गायो के बायो-गैस उत्पाद द्वारा उर्जा उत्पादन पर आधारित, इसी प्रकार बिभिन्न उत्पादों के निर्माण के प्रयोजनो के लिए स्वाभाविक रूप से मृत गायो के चमड़े एवं हड्डियों पर आधारित कुटीर उध्योगो की स्थापना के लिए सरकार के विचारार्थ योजना बनाना और प्रस्तुत करना|
18 गाय की स्वदेशी प्रजातियों, कार्बनिक खेती, बेलों द्वारा खीचे जाने वाले विकसित कृषि उपकरणों और गाडियो के विकास से सम्बंधित सभाओ और संगोष्ठियों का आयोजन करना और दूरदर्शन, रेडियो, संगोष्ठियों, सभाओ के माध्यम से गाय से होने वाले लाभों के सम्बन्ध मे प्रचार और प्रसार कार्यक्रमों के लिए व्यवस्था करना और उनसे सम्बंधित विडियो, ऑडियो कैसेट और साहित्य प्रकाशित और वितरण करना |
19 गोशालाओं या अन्य गैर सरकारी संगठनों के प्रबंधको और कर्मचारी वृन्द को पशुपलान और उनके प्रबंध के सम्बन्ध मे प्रशिक्षण सुविधाये उपलब्ध कराना|
20 सरकार द्वारा निर्दिष्ट अन्य किसी विषय का परिक्षण करना और उस पर अपनी रिपोर्ट देना |